नई दिल्ली

युवा महोत्सव में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने फहराया जीत का परचम

“18 से 35 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कविता, 400 मीटर दौड़ में सलीमा ने तथा तवा फेंक, खो-खो एवं रस्साकस्सी प्रतियोगिता में अर्जित किया प्रथम स्थान”

बतौली- विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय युवा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन शांति पारा बतौली स्थित खेल मैदान में किया गया था। खेल एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में शासकीय महाविद्यालय बतौली के विद्यार्थियों ने बालिका वर्ग के खेल में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने 18 से 35 आयु वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी खेलों में बाजी मारते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। 18 से 35 आयु वर्ग के एथलेटिक्स के 100 मीटर दौड़ में बी. एससी. अंतिम वर्ष की कविता पैकरा ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर बी. ए. अंतिम वर्ष की सलीमा एक्का एवं बी. एससी. अंतिम वर्ष की मधुबाला सिदार तृतीय स्थान पर रही, 400 मीटर दौड़ में बी. ए. अंतिम वर्ष की सलीमा एक्का ने प्रथम, बी. ए. द्वितीय वर्ष की प्रीति पैकरा ने द्वितीय एवं बी. एससी. प्रथम वर्ष की आंचल कुजूर ने तृतीय स्थान अर्जित किया। तवा फेंक में बी. एससी. अंतिम वर्ष की कविता पैकरा ने प्रथम स्थान, बी. एससी. अंतिम वर्ष की अंकिता गुप्ता ने द्वितीय स्थान एवं बी. ए. अंतिम वर्ष की सलीमा एक्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल स्पर्धा के साथ सामूहिक खेलों में भी महाविद्यालयीन छात्राओं ने महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया। जिनमें खो-खो प्रतियोगिता में बी. एससी. अंतिम वर्ष की कविता पैकरा एवं सहेलियों ने प्रथम स्थान अर्जित किया। रस्साकस्सी प्रतियोगिता में भी बी. एससी. अंतिम वर्ष की छात्रा कविता पैकरा एवं उनके सहेलियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया। महाविद्यालय के खेल प्रभारी प्रो. तारा सिंह मरावी के मार्गदर्शन में बालिकाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जो जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विकासखंड बतौली का प्रतिनिधित्व करेंगे। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सामूहिक लोकनृत्य में परंपरागत करमा नृत्य और एकल लोक गीत प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए सुआ गीत प्रस्तुत किया। युवा महोत्सव के सामूहिक लोकनृत्य में रश्मि लकड़ा और उनके सहेलियों ने परंपरागत करमा नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। एकल लोक गीत में सहभागिता करते हुए खूशबू प्रजापति एवं उनके सहेली स्नेहा पैकरा और कविता पैकरा ने एकल लोक गीत में सुआ गीत गाकर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान अर्जित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में युवा महोत्सव में सहभागिता किया। युवा महोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विश्वनाथ यादव मंडल उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जितेश्वर पाठक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी शरदचंद्र मेषपाल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी इंदु तिर्की, सेजेस के प्राचार्य राजेश गुप्ता, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या प्रसन्ना केरकेट्टा, महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी मंचासीन थे। मंचासीन अतिथियों ने खेल और युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन लव गुप्ता ने किया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य बी. आर. भगत के मार्गदर्शन में 05 दिसंबर को आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में और 06 दिसंबर को आयोजित युवा महोत्सव में सहभागिता किया। युवा महोत्सव की तैयारियों में खेल प्रभारी प्रो. तारा सिंह मरावी, प्रो. बलराम चंद्राकर, श्रीमती सुभागी भगत, सुश्री मधुलिका तिग्गा, जिवियन खेस्स, सुश्री शिल्पी एक्का, सुश्री सुमित्रा गिरि, श्रीमती कविता प्रजापति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!