रामनवमी के पावन अवसर पर हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा की पाठ व पंचों प्रकार पूजन स्तुति किया गया

कवर्धा l ग्राम पोडी में राम नवमी के शुभ अवसर पर हनुमान मंदिर मे प्रातः हनुमान चालीसा पाठ राम लला प्रक्ट्या उत्सव पंचो प्रकार पूजन राम स्तुति महा आरती पश्चात प्रसादी वितरण किया गया वंदे मातरम् चौक वार्ड 4 मे मुख्य रूप से महेश निषाद, रिंकू साहू , हुम्मन साहू, दीपक रुद्र काब्या चौहान, बादल यादव, धानी सिद्धि,मानसी मुस्कान बल्दू निर्मलकर विप्र सनातनी🚩ध्रुव राघव माधव तिवारी समस्त सनातनी मोहल्लावासी उपस्थित रहे।संध्या मे ज्योति विसर्जन कार्यक्रम पोड़ी के माँ शीतला मंदिर से 168 पुरुष ज्योति कलश ज्वरा के साथ निकले तथा वार्ड 4 पुरन पंडा के घर से महिला 170 ज्योति कलश विशर्जित करने निकाले गए। प्रति वर्ष के अनुसार शारदीय नवरात्रि व चैत्र नवरात्र में दूर दूर से भक्त यहाँ मन्नत पुरा करने माता शीतला मंदिर मे आस्था के लिए ज्योति प्रजवलित करते हैं पुरा गाव व आस पास के क्षेत्र के लोग एकत्र हो कर मां की नवरात्रि की आस्था भक्ति मे नौ दिन नौ रात मां की सेवा व आस्था में लोगों की भीड़ लगा रहता हैं तथा रामनवमी के दिन मां की भव्य ज्योति कलश विसर्जन यात्रा निकाले जाते हैं जो अतिय रमणीय वा आनंद देय होता है इसे देखने लोगो की भीड़ उमड़कर आती है जिससे पता चलता है कि मां की भक्ति व आस्था में लोगों की अटूट विश्वास देखने को मिलता है।