कोरबा
पाली में भूख हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव की मौत, सचिवों में आक्रोश
शासकीयकरण की मांग को लेकर जारी है हड़ताल

कोरबा ! पाली ब्लॉक में शासकीयकरण की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक सचिव प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत 17 मार्च से चल रही क्रमिक भूख हड़ताल में शामिल था। बताया जा रहा है कि तपती गर्मी और कमजोरी के चलते चौथे दिन उसे हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार यह दुखद घटना जनपद पंचायत कार्यालय के पास हुई, जहां सचिवों ने धरना स्थल बनाया था। इस घटना के बाद आंदोलनरत सचिवों में गहरा आक्रोश है और पूरे आंदोलन में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पंचायत सचिव संघ ने इसे सरकार की अनदेखी का परिणाम बताते हुए आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी है।