ब्रेकिंग न्यूज़

बहराइच: प्रेमिका से मिलने गए युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा, पीड़ित की भाभी की शिकायत पर केस दर्ज

बहराइच  । उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की गई और तरह-तरह की यातनाएं दी गईं। पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, युवक रात में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के गांव मझवा बनकट पहुंचा था। इस बात की भनक लगते ही लड़की के परिवार के लोग जाग गए। उन्होंने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। युवक को तरह-तरह की यातनाएं दी गईं। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश पांडेय ने बताया कि पीड़ित युवक की भाभी ने 18 अप्रैल को विशेश्वरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरे देवर को 3 अप्रैल को गांव मझवा बनकट के पास रस्सी से बांधकर पीटा गया है। उसका हमने इलाज कराया है। इस संदर्भ में 17 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वीडियो में दिख रहा युवक मेरा देवर है। महिला ने मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गुलरिहा में मंगलवार की रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक के साथ भी इसी तरह की घटना हुई थी। आपत्तिजनक हालत में देख प्रेमिका के घरवाले युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की और युवक का गुप्तांग लगभग एक चौथाई काट दिया। युवक अस्पताल में है। ऐसा बताया जा रहा है कि साजिश के तहत इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई। फिलहाल, गुलरिहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!