बिजली की लाइनो को छूने वाली पेड़ों की टहनियां काटने का काम शुरू, विद्युत विभाग के जेई मौके पर खड़े होकर कर रहा रहें हैं मेंटेनेंस,

बिजली की लाइनो को छूने वाली पेड़ों की टहनियां काटने का काम शुरू, विद्युत विभाग के जेई मौके पर खड़े होकर कर रहे हैं मेंटेनेंस,
जांजगीर चांपा। जिले में चांपा शहर में बिजली आपूर्ति प्रभावित न हो इसके लिए बिजली विभाग की तरफ से बिजली की लाइनों को छूने वाली पेड़ों की टहनियों को काटने का कार्य शुरू कर दिया है।
साथ ही बिजली के तारों का मेंटेनेंस कार्य भी किया जा रहा है। शहर के अलग अलग वार्डो से गुजरी बिजली लाइन के नीचे उगे पेड़ों की लंबाई जब अधिक हो जाती है यह तारों को छूने लगते हैं।जिससे कई बार फाल्ट होने से बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है, बता दे कि चांपा विद्युत विभाग के जेई(जूनियर इंजीनियर) महेश जायसवाल खुद मौके पर खड़े होकर यह मेंटेनेंस कार्य नगर में करवा रहे हैं। गर्मी के मौसम में पेड़ों की टहनी बिजली की तारों को छूने की वजह से इनके स्पार्किंग शुरू हो जाती है। जिससे लाइनें ब्रेक डाउन होने की समस्या आती है। विधुत विभाग ने लाइन ब्रेक डाउन आदि समस्या से बचने के लिए इन पेड़ों की छटाई शुरू कर दी है। साथ ही ट्रांसफार्मरो को भी मेंटेनेंस कार्य कर रही है। ताकि गर्मी के दिनों में उपभोक्ताओं को किसी तरह की समस्या से जूझना ना पड़े, कई बार जब लाइनों में फाल्ट आ जाता है उसे तलाशने में काफी समय लग जाता है। कई बार तो लाइनें ब्रेक डाउन होने की वजह से फाल्ट न मिले के कारण कई-कई घंटे बिजली प्रभावित रहती हैं। इन्ही सब समस्या को देखते हुए चांपा शहर में विद्युत विभाग की टीम मेंटेनेंस का कार्य करती हुई दिख रही है।