सड़क दुर्घटना पीडि़तों को डेढ़ लाख तक के ईलाज की कैश लेश सुविधा मिलेगी-श्याम बिहारी जायसवाल
केंद्र सरकार ने सड़क दुर्घटना पीडि़तों के लिए नगदी रहित उपचार स्कीम 2025 का किया शुभारंभ

रायपुर । कें द्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बेहद जनउपयोगी सुविधा शुरू की है। जिसमें सड़क दुर्घटना होने पर पीडि़तों को नगदी रहित मुफ्त उपचार की सुविधा प्राप्त होगी। उक्त योजना में किसी भी पीडि़त परिवार को सात दिनों के अंदर राज्य शासन द्वारा इंपैनल्ड किये गये अस्पतालों में डेढ़ लाख तक का ईलाज निशुल्क मिलेगा। उक्त जानकारी छग शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने आवास में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी।
पत्रकारवार्ता में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ये ईलाज एक व्यक्ति के लिए डेढ़ लाख रुपये तक होगा। अगर एक ही परिवार दो व्यक्ति सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं तो उन्हें तीन लाख तक, तीन लोग हताहत होते हैं तो साढ़े चार लाख का निशुल्क इलाज प्राप्त होगा। मंत्री जी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि इसमें प्रदेश के सभी वह अस्पताल शामिल है जिन्हें आयुष्मान योजना के तहत शामिल किया गया है। आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसी भी अस्पताल में नई योजना के तहत दुर्घटना में हताहत व्यक्ति को डेढ़ लाख का मुफ्त ईलाज मिलेगा। किसी भी प्रकार के सड़क दुर्घटना में नजदीक के इंपैनल्ड अस्पताल में ले जाया जाता है तो वहां पर संसाधन नहीं होने पर या टेक्निशियन एवं विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं होने पर दूसरे अस्पताल में उसे रेफर करेगा एवं पोर्टल पर अपडेट करेगा। अभी शुरूआत में ट्रामा एवं पोली ट्रामा के अंतर्गत कुछ सक्षम हास्पिटल को इस योजना में शामिल किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को प्राप्त हो सके। उक्त योजना में प्रदेश के सभी चिकित्सालयों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके हैं। आरएनएस प्रतिनिधि द्वारा यह पूछे जाने पर कि 24 को नीति आयोग की बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर मुख्यमंत्री कोई प्रस्ताव रखेंगे या नहीं। श्याम बिहारी जायसवाल का जवाब था कि स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अधिक से अधिक राशि केंद्र सरकार से लेकर आएंगे।