पीडब्ल्यूडी परीक्षा में फुल स्लीव, ज्वेलरी, सैंडल, जूते नहीं चलेगी, व्यापम ने जारी की नई गाइडलाइन

रायपुर । 20 जुलाई को होने वाली पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा को लेकर व्यापम (छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल)ने नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। हाल ही में हाईटेक नकल की घटनाओं को देखते हुए परीक्षा के दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध लागू किए गए हैं। नई गाइडलाइन के अनुसार, परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान ज्वेलरी पहनना और फू ल बाँह (फ ुल स्लीव) वाले कपड़े पहनना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस नियम का पालन न करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। व्यापम ने नकल की विभिन्न श्रेणियों के लिए सख्त कार्रवाई का भी नोटिफिकेशन जारी किया है। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और हर केंद्र में सीसीटीवी कैमरे तथा मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश: परीक्षार्थी, परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचें ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं सत्यापन कार्य हो सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व अर्थात् 9:45 रू के पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हल्के रंग के आधे बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आएं। फ ुटवियर के रूप में चप्पल पहनें। मोबाइल फ ोन लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात एवं परीक्षा समाप्ति के अंतिम आधा घंटा से पहले परीक्षा कक्ष से बाहर जाना वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार के संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्काफऱ्, बेल्ट, रुमाल ,टोपी आदि ले जाना पूर्णत: वर्जित है।