महाविद्यालयों में कटअप मार्क हाई होने से प्रवेश के लिए मची मारा-मारी

रायपुर। रविशंकर विश्वविद्यालय के संबंद्ध डेढ़ सौ महाविद्यालय में छात्रों के प्रवेश हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई है। राजधानी स्थित स्वायत्तशासी महाविद्यालय छत्तीसगढ़, डिग्री कॉलेज एवं साइंस कॉलेज में खुद के पोर्टल पर आवेदन मंगाया गया है। साइंस कॉलेज रायपुर में एडमिशन के लिए होड़ मची हुई है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में एक एडमिशन लिस्ट निकाल दी गई है। विश्वविद्यालय द्वारा इस समय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। प्रवेश की प्रक्रिया आगामी माह तक चलेगी। प्रध्यापकों के अनुसार इस वर्ष कटअप मार्क हाई जाने के कारण यहां पर प्रवेश के लिए मारा–मारी है। साइंस कॉलेज रायपुर में दो चरणों में 7 लिस्ट जारी होगी। यहां पर कुल 934 सीट है, इसके लिए 5 हजार से अधिक फार्म जमा हो चुके हैं। डिग्री गल्र्स कॉलेज रायपुर में करीब 1200 सीटें है, इनमें 5 हजार फार्म आ चुके हैं। मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है, सीट खाली रहने पर दूसरी लिस्ट जारी होगी। छत्तीसगढ़ कॉलेज में बायो एवं मेट्स की 155 सीट है। बी–कॉम के 125 सीट है, यहां पर मेरिट लिस्ट के लिए होड़ मची हुई है। छत्तीसगढ़ कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की गई है।
कॉमर्स एवं कम्प्यूटर साइंस की डिमांड ज्यादा
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के संबद्ध विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में बेसाइट से फार्म भरवाए जा रहे हैं। प्राध्यापकों के अनुसार इस समय कम्प्यूटर से संबद्ध कोर्स में छात्रों का रूझान ज्यादा है। कॉमर्स विषय में भी छात्रों का रूझान पर्याप्त है। रविशंकर विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों 62 हजार सीटें हैं। निजी महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए होड़ है। अंतिम तिथि होने के बाद विसी परमिशन मांगा जाएगा। उसके बाद प्रवेश दिया जाएगा। महाविद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष जुलाई माह के अंत से शुरू होगा। महंत लक्ष्मीनारायण दास सहित करीब 10 से अधिक महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। प्राध्यापकों को इसका प्रभारी बनाया गया है।