रायपुर
कार की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्र घायल

रायपुर ग्राम रसली ओव्हरब्रीज में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दिया। जिससे पिता की मौत हो गई। वहीं बेटा घायल हो गया। मामले में आरंग पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुरूद धमतरी निवासी मृतक लीलाराम ध्रुववंशी 35 वर्ष अपने बेटे के साथ बाइक से कहीं जा रहा था, तभी ग्राम रसली ओव्हरब्रीज के पास एक तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 04 पीएल 3167 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे लीलाराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में आरंग पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।