छत्तीसगढ़

आहिल डहरिया दिशा समिति के सदस्य बनाए गए 

भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी अहिल डहरिया को सांसद कमलेश जांगडे की अनुशंसा से जिला स्तरीय समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा के सदस्य बनाया गया है । इसके साथ ही पूरे जिले से अलग-अलग विकासखण्ड से 9 सदस्य सांसद की अनुशंसा पर बनाया गया है । मिली जानकारी अनुसार अमरताल के रहने वाले अहिल डहरिया जो जिला भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी का पद संभाल चुके हैं उन्हें जांजगीर लोकसभा सांसद कमलेश जांगडे द्वारा दिशा समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है । इसके अतिरिक्त जांजगीर रोगदा सरपंच रमेश कश्यप , विद्यानंद बंजारे सरपंच सेंदरी जांजगीर , दिलीप कुमार मरावी सरपंच झूलन पकरिया अकलतरा, मालती राठौड़ धनेली जांजगीर, तेरस महिलांगे बोरसी पामगढ़, राजेश पालीवाल नैला, लखन कंवर बैजलपुर बलौदा, संतोषी सिंह जांजगीर को दिशा समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है । विदित हो कि दिशा समिति केंद्र सरकार की समिति है जिसमें कलेक्टर सचिव और सांसद पदेन अध्यक्ष होता है । यह समिति केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर नजर रखती है और प्रयास करतीं हैं कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले और ज्यादा से ज्यादा लोग योजनाओं से लाभान्वित हो साथ ही इस समिति के माध्यम से सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन के साथ अधिकारियों और हितग्राहियों के बीच तालमेल बिठा कर योजनाओं को पूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाता जाता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!