कोरबा
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार, बालको पुलिस की कार्यवाही

कोरबा बालको थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी संतोष डोमार पिता राम खिलावन डोमार, निवासी अयोध्यापुरी दर्री, जिला कोरबा के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 554/25 दर्ज किया गया है। उस पर धारा 376 (2)(n) भादंवि तथा पाक्सो एक्ट की धारा 5(f), 5(l) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।




