हत्या से सनसनी, मामूली विवाद में चली गई जान

दुर्ग। दुर्ग शहर में एक दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है। यह घटना कलेक्टर ऑफिस के ठीक पीछे स्थित मुंबई वेज चाऊमीन सेंटर की है, जहां मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक व्यक्ति की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, बैजनाथ पारा वार्ड नंबर 39 निवासी शंभू सागर की उसके ही जान-पहचान के आरोपी भूपेंद्र सागर से कहासुनी हो गई। मृतक शंभू ने भूपेंद्र को गाली देने से रोका, जिससे गुस्साए भूपेंद्र ने सिलेंडर की टंकी उठाकर शंभू के सिर पर वार कर दिया। हमला इतना जबरदस्त था कि शंभू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी भूपेंद्र सागर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है और उसकी हरकतों से मोहल्ले वाले पहले से परेशान थे। फिलहाल फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर मौजूद है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह घटना दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र की है।