नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की मुख्यमंत्री ने

रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज नवा रायपुर स्थित सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड की बैठक हुई। बैठक में नक्सल विरोधी अभियान तथा विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार यूनिफाइड कमांड के प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ने हाल ही में नक्सलियों के सफाया की चर्चा करते हुए कहा कि हमें यह अभियान और तेज करना है। ज्ञात रहे छत्तीसगढ़ शासन के पुलिस बल एवं केन्द्रीय पुलिस बल सहित अन्य बलों में दंतेवाड़ा, बीजापुर में अनेक दुर्गमस्थलों में नक्सली कैम्प का सफाया किया है तथा कई शीर्ष नेताओं ने आत्मसमर्पण किया है। बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम, अपर मुख्य सचिव गृह श्री मनोज कुमार पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, भारतीय वायुसेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।