भारत स्काउट गाइड के बच्चो की टोली का वन डे हाईक प्रोग्राम, 2 सौ की बड़ी संख्या में शामिल हुए स्कूली बच्चे,,
एडवेंचर से भरे जगहों पर बच्चो को कराया भ्रमण,,

भारत स्काउट गाइड के बच्चो की टोली का वन डे हाईक प्रोग्राम, 2 सौ की बड़ी संख्या में शामिल हुए स्कूली बच्चे,,
एडवेंचर से भरे जगहों पर बच्चो को कराया भ्रमण,,
जांजगीर चांपा।ब्यूरो रिपोर्ट। भारत स्काउट एंड गाइड रोवर रेंजर्स जिला जांजगीर के विभिन्न स्कूल शास उच्च माध्य विद्या सिवनी चांपा, डी डी एस उच्च माध्य विद्या बिर्रा , शास उच्च माध्य विद्या किरित, हाई स्कूल सरवानी, शास उच्च माध्य विद्या खोखरा ,पूर्व माध्यमिक शाला अंगारखार से 200 की संख्या में स्काउट गाइड वन डे हाईक प्रोग्राम कोरबा जिले के बरपाली चुहरी ग्राम झींका के पिकनिक स्पॉट से मां मड़वारानी पहाड़ ऊपर कलमी पेड़ में विराजमान मातारानी का दर्शन किये.सभी बच्चों को हाइक परंपरा के अनुसार ग्रुप वार टोली बनाकर स्काउट की 12 पशु पक्षियों का नाम और गाइड की 12 टोली जिसमें फूल का नाम दिया।उसके बाद एडवेंचर कराया गया। हाइक में बच्चों को नाश्ता करने के बाद टास्क के अनुसार दिशा का जान उपर पहाड़ में चढ़ते समय विभिन्न क्रियाकलाप करते हुए पहाड़ में चढ़ना सुखद अनुभव रहा , सांस्कृतिक ऐतिहासिक, धार्मिक जानकारी लेते हुए बीच बीच में टोली के अनुसार रास्ते में डांस . गीत स्लोगन, जोक्स करते हुए आगे बढ़े ,,, स्काउट गाइड के द्वार नो प्लास्टिक नो कचरा का संदेश देते हुए पिकनिक स्पॉट की साफ सफाई का अभियान चलाया गया नीचे उतरकर खाना खाने के बाद एक साथ टोली वाइस सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति बच्चो ने दी और अंतिम में एकसाथ वर्ड रिकॉर्ड्स सॉन्ग भारत स्काउट के कर्मा कस कुहकी गाबो मादार के थाप मे एकसाथ 200 स्काउट गाइड की प्रस्तुति ने वहां उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा शास उच्च माध्य विद्या स्काउटर मनोज कुमार कंवर सर ने तैयार कर सभी को इनवाइट करने के बाद कार्यक्रम तैयार हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने में,,, जिला संगठन आयुक्त सुरेंद्रकुमार सोनी सर अंगारखार, जिला सहसंयोजक प्रेमलता साहू मेम बिर्रा, एडवांस स्काउटर राजेंद्र कश्यप सर किरित, भूपेंद्र पटेल सर सरवानी, मधु मेम गुणेश्वर मोहनीश बरेठ नेश्वर पटेल कुंजीलाल आदि रोवर रेंजर्स का योगदान रहा सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन मनोज कंवर सर के द्वारा किया गया जिसमें सुरेन्द्र सोनी सर ने स्वागत प्रतिवेदन और पूरे हाइक के माध्यम से बच्चों को रूबरू कराया इस प्रकार हमारा हाईक विभिन्न गतिविधियों के साथ पूरा हुआ। इस दौरान बच्चो में काफी उत्साह दिखा।