देश को बदलना है तो शिक्षा को बदलों – डॉ. अतुल कोठारी

रायपुर। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली 28 जुलाई को केरल में ज्ञान सभा आयोजित करेगा। न्यास संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल कोठारी क्षेत्र प्रमुख डॉ. प्रफुल्ल शर्मा प्रान्त संयोजक दिलीप केशरवानी ने संयुक्त रूप से दी। पत्रकार वार्ता में डॉ. कोठारी ने बताया कि जब तक शिक्षा व्यवस्था में बदलाव नहीं होगा तब तक भारत पुन: विश्व गुरू नहीं बन पायेगा। उन्होंने कहा कि मां, मातृभूमि, मातृभाषा का कोई विकल्प नहीं है। डॉ. कोठारी के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 केवल नीतिगत दस्तावेज नहीं है बल्कि भारत के ज्ञान विवेक सांस्कृतिक चेतना और आत्मनिर्भरता के संकल्प का घोष है। यह नीति हमें हमारी जनों को जोड़ती हैं और भविष्य की ओर मार्ग प्रशस्त करती है। 24, 25 मई को जबलपुर मध्यप्रदेश में न्यास की बैठक हुई थी जिसमें देशभर के 40 प्रान्तों से 170 से अधिक पदाधिकारी शामिल हुए। न्यास की चिंतन बैठक 25 से 27 जुलाई के मध्य केरल के कालडी में होगी।