लिव-इन कपल ने जहर खाकर दी जान, परिजन नहीं थे शादी के लिए तैयार

मंदसौर । मध्य प्रदेश के मंदसौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक प्रेमी जोड़े ने परिवार की नाराजगी के चलते कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, लेकिन परिजनों ने उनकी शादी के लिए सहमति नहीं दी। कीटनाशक पीने के बाद दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल में हंगामा मच गया, और पुलिस व मृतिका के परिजनों के बीच झूमाझटकी हो गई। मामला मंदसौर के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र का है।
मृतक युवक का नाम अरुण मेघवाल, पिता अमृतराम मेघवाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी मुंदेडी है। वहीं, युवती का नाम पवित्रा चौहान, पिता कमल चौहान, उम्र 20 वर्ष, निवासी सकरग्राम, नीमच। जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और वे लिव-इन में रह रहे थे। लेकिन जब उन्होंने शादी की बात की, तो परिजनों ने साफ मना कर दिया। इसी गुस्से और निराशा में दोनों ने कीटनाशक पी लिया। इलाज के लिए उन्हें मंदसौर सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की सारी कोशिशें नाकाम रहीं। दोनों की मौत हो गई।