ब्रेकिंग न्यूज़
इंद्रावती पुल से कूदे नशे में धुत युवक की बची जान, एसडीआरएफ ने बचाया

जगदलपुर। एक हैरान कर देने वाली घटना में, शनिवार को एक नशे में धुत युवक ने इंद्रावती नदी के बड़े पुल से छलांग लगा दी। हालांकि, मौके पर मौजूद एसडीआरएफ (स्ष्ठक्रस्न) के जाबांज जवानों की त्वरित कार्रवाई से युवक को नदी में डूबने से बचा लिया गया।
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। नदी में कूदने वाले युवक की पहचान सोरगांव निवासी जदूराम बघेल के रूप में हुई है।
एसडीआरएफ की टीम ने युवक को तुरंत नदी से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है। जवानों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।