बालको प्लांट में 20 साल पुराना ईपीएस ढहा, बाल-बाल बचे लोग, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

कोरबा । जिले के बालको एल्युमिनियम प्लांट में शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब करीब 20 वर्ष पुराना इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटर (श्वस्क्क) संयंत्र अचानक ढह गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
यह संयंत्र वर्ष 2004-05 में सेपको कंपनी द्वारा लगाया गया था। श्वस्क्क का अचानक गिरना प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। घटना के बाद प्लांट परिसर में हड़कंप मच गया है।
स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि उद्योगपतियों के दबाव में श्रम विभाग केवल औपचारिक जांच कर खानापूर्ति करता है, जबकि सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी की जा रही है।
गौरतलब है कि वर्ष 2009 में बालको प्लांट में एक बड़ा हादसा हो चुका है, जब निर्माणाधीन चिमनी गिरने से कम से कम 45 मजदूरों की मौत हो गई थी। उस हादसे के लिए जिम्मेदार मानी गई कंपनियों में से एक सेपको के खिलाफ मामला अब भी न्यायालय में विचाराधीन है।
फिलहाल संयंत्र गिरने की ताजा घटना पर प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। कर्मचारी और स्थानीय लोग संयंत्र की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।