श्री सिद्धिविनायक मंदिर प्रांगण कात्रेनगर आश्रम में चल रहें दस दिवसीय गणेश उत्सव पूजन के सप्तमी दिवस के संध्या क़ालीन आरती में पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी,,

श्री सिद्धिविनायक मंदिर प्रांगण कात्रेनगर आश्रम में चल रहें दस दिवसीय गणेश उत्सव पूजन के सप्तमी दिवस के संध्या क़ालीन आरती में पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी,,
जांजगीर चांपा। रिपोर्ट लोकनाथ साहू । श्री सिद्धिविनायक मंदिर प्रांगण कात्रेनगर आश्रम में चल रहें दस दिवसीय गणेश उत्सव पूजन के सप्तमी दिवस के संध्या क़ालीन आरती में पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी। संध्याकालीन आरती में भजन प्रस्तुती ग्राम सोठी से इंदल पटेल के भजनी मंडली द्वारा दिया गया जहां भक्तगणों ने गणपति बप्पा जी के मनोरम भजन प्रस्तुती का आनंद उठाया। इस बीच दस दिवसीय गणेश उत्सव पूजन द्वारा प्रत्येक दिवस अलग अलग ग्रामीण अंचलों से परिवार को आरती में शताब्दी गणेश उत्सव समिति कात्रेनगर द्वारा आमंत्रित किया जाता है इसका मूल उद्देश्य समाज में समाजिक समरसता स्थापित करना है।संस्था द्वारा विगत पैंतीस वर्षों से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है श्री सिद्धिविनायक मंदिर प्रांगण कात्रेनगर में महाराष्ट्र से अष्ट धातु से निर्मित भव्य गणेश जी की प्रतीमा विराजमान हैं किंतु मिट्टी द्वारा निर्मित गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करकें गणेश चतुर्थी में दस दिवसीय गणेश प्रतिमा का पूजन करकें दसवें दिन प्रथा अनुसार आनन चौदस के दिन विसर्जन करने की परंपरा संस्था की है। इस दस दिवसीय पूजन में अलग अलग स्थानों से दूर दूर से लोग दर्शन करने आते हैं और मान्यता है की बप्पा मंगलमूर्तिमोरया सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करतें हैं। आज सप्तमी तिथि के संध्या आरती में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी , बिलासपुर नगर से अशोक श्रीवास्तव जी एवं समीप ग्राम के रहवासी शासकीय विद्यालय के शिक्षक गोपाल जी उपस्थित हुए इस मध्य संस्था के सचिव जी से भेंटकर आश्रमवासी के कुशलक्षेम की जानकारी नेता प्रतिपक्ष द्वारा लिया गया। इस मध्य आश्रम की समस्त माता बहनें , कार्यकर्ता बंधु काफी संख्या में आरती में उपस्थित थें।