नई दिल्ली

दिल्ली में यमुना के बीच में सीएम रेखा गुप्ता ने मंत्री और सांसद मनोज तिवारी संग किया योग

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर दिल्लीभर में भव्य आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री ने स्वयं यमुना नदी के मध्य में जाकर योगासन किया और दिल्ली की जनता को योग का यमुना का संदेश देने की कोशिश की. मुख्यमंत्री ने दिल्ली के सोनिया विहार यमुना तट पर जाकर वहां नाव से यमुना के बीच में पहुंची. वहां यमुना नदी के बीच मे योग के लिए बनाए गए डेक पर जाकर मंत्री कपिल मिश्रा और बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी के संग वहां पर योगासन किया. करीब 40 मिनट तक योग करने के बाद मुख्यमंत्री ने फिर कहा कि योग निरोग रहने का सबसे बेहतर तरीका है. दिल्ली की जनता से वह अपील करती है कि दिन विशेष पर ही नहीं बल्कि इसे नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करें. उन्होंने कहा दिल्ली सरकार यमुना को निर्मल बनाने में के लिए प्रतिबद्ध है. उनकी कोशिश है कि हर तरह के प्रयास से यमुना के प्रति लोगों में बेहतर बनाने का संदेश जाए. रेखा गुप्ता ने कहा कि यमुना को लेकर जिस तरह वर्षों से अनदेखी की गई, वर्षों तक दूसरी पार्टी की सरकार रही मगर उन सरकारों ने यमुना के लिए काम नहीं किया, मुझे सुकून है कि हम अपने मात्र 4 महीने के कार्यकाल में लगातार यमुना सफाई के लिए नित रोज आगे बढ़ रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए दिल्ली सरकार द्वारा 11 स्थानों पर आयोजन किया गया था तो वहीं, केंद्र सरकार द्वारा आयोजन के लिए 26 जगहों को चुना गया हैग् जहां इकठ्ठे होकर लोगों ने योग किया और इस दिन को खास बनाया.आयुष मंत्रालय की ओर से योग दिवस के आयोजन के लिए 26 स्थानों पर बड़ा आयोजन हुआ.
मंत्रालय की तरफ दिल्ली के एनडीएमसी का नेहरू पार्कग् लोधी गार्डनग् तालकटोरा गार्डनग् बुराड़ी का कोरोनेशन पार्कग् रोहिणी स्थित स्वर्ण जयंती पार्कग् यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्सग् कर्तव्य पथग् लाल किलाग् न्यू मोतीबाग आईएएस रेसिडेंसेजग् संजय झील लक्ष्मीबाई नगरग् दिल्ली के चंद्रगुप्ता रोड स्थित सिंगापुर एंबेसी के सामने सिंगापुर पार्कग् कनॉट प्लेस का सेंट्रल पार्कग् सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्सग् साकेत स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्सग् नेताजी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स जसोलाग् वसंत कुंज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्सग् हरिनगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्सग् पश्चिम विहार स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्सग् द्वारका सेक्टर 11 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्सग् अशोक विहार स्थित मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्सग् रोहिणी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्सग् राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर पीतमपुराग् दिलशाद गार्डन स्थित पूर्व दिल्ली खेल परिसरग् चिल्ला स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्सग् स्क्वैश एंड बेडमिंटन स्टेडियम सिरी फोर्ट और कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में योग शिविरों में लोगों ने हिस्सा लिया. सभी आयोजनों स्थलों पर योग दिवस पर पीएम के भाषण के बाद योगासन शुरू हुआ और सुबह 8 बजे तक योगाभ्यास किया. इन आयोजन स्थलों तक आमलोग को मेट्रो से पहुंचने में सुविधा हो, इसलिए मेट्रो सेवा दो घंटे पहले आज सुबह 4 बजे शुरू हो गई थीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!