गौ माता की हत्या करने वाले आरोपी को बाराद्वार पुलिस ने विधिवत भेजा जेल,,
गौ सेवा समिति हथनेवरा के द्वारा आरोपी को पकड़ने में किया गया सहयोग,,

गौ माता की हत्या करने वाले आरोपी को बाराद्वार पुलिस ने विधिवत भेजा जेल,,
गौ सेवा समिति हथनेवरा के द्वारा आरोपी को पकड़ने में किया गया सहयोग,,
सक्ति।ब्यूरो रिपोर्ट। जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुमरपरा में एक व्यक्ति के द्वारा बछड़े को जीवित हालात में हत्या का प्रयास किया जा रहा रहा था उसका सूचना गौ सेवा समिति ग्राम हथनेवरा को मिला समिति के सभी सदस्यों द्वारा मौके पे पहुँच कर देखा कि आरोपी के द्वारा जीवित अवस्था मे गौ हत्या किया जा रहा था। थाना बाराद्वार में सूचना दिया गया और मौके पर पुलिस पहुँच कर आरोपी को हिरासत में लिया गया पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार आरोपी के द्वरा किया गया। गौ सेवा समिति हथनेवरा के पूरी टीम थाना पहुंची कड़ी से कड़ी करवाही की जाए थाना प्रभारी से निवेदन किया गया आरोपी को सक्ति जेल दाखिल दिया गया है,आरोपी को गौ रक्षक द्वार पकड़ कर थाना लाया गया FIR दर्ज करवा के धारा 4 5 10 कृषक पशु अधिनियम 2004 के तहत सक्ति जेल भेजा गया ग्राम हथनेवरा के गौ रक्षक बड़ी संख्या में थाना बारद्वार पहुंचे, बारद्वार थाना प्रभारी को तत्काल कार्यवाही करने पर समिती द्वारा आभार प्रकट किया गया। गौ सेवा समिति हथनेवरा सदस्य गिरधर सिंह,युवराज,सिंह भूपेंद्र,सिंह रुद्र प्रताप,सिंह हितू पटेल, गुलशन साहू, समीर वस्त्रकार, रवि पाल,भावेश वस्त्रकार,सोम सिंह, प्रशांत सिंह, शेखर पाल, सनी केवट,नितिन मांझी, अक्की पटेल,बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित रहें।.