ग्राम पंचायत खोखसा पहुँचा जांच समिति भ्रष्टाचार में संलिप्त सरपंच,1 हैंडपंप का दो बार किया पैसा आहरण 15वे वित्त के पैसे में किया गया गड़बड़ी,,,

- ग्राम पंचायत खोखसा पहुँचा जांच समिति भ्रष्टाचार में संलिप्त सरपंच,1 हैंडपंप का दो बार किया पैसा आहरण 15वे वित्त के पैसे में किया गया गड़बड़ी,,,
जांजगीर चाम्पा। संवाददाता सुभम सिंह राजपूत। जांजगीर चाम्पा जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खोखसा में हुए भ्रष्टाचार का जांच करने पहुँचे जांच अधिकारी 5 अधिकारियों का टीम ने जांच किया कि 1 बोरिंग में दो बार पैसा निकलना पाया गया ग्रामीण हैं मौके पर मौजूद नाली निर्माण में भी किया गया पैसा का बंदरबांट किया गया नाली का निर्माण पूर्ण निकाल लिया पैसा गांव के युवाओं द्वारा शिकायत करने पर प्रशासन हरकत में आया और जाँच टीम गठित कर जांच में पहुँची टीम,

छत्तीसगढ़ शासन ने ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के लिए 14 वें वित्त और 15वें वित्त की राशि जारी की थी. लेकिन ग्राम खोखसा में इस राशि में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. जनपद पंचायत की माने तो इस राशि का सरपंच और सचिवों ने मिलकर बंदरबाट किया है. जिसके कारण किसी भी ग्राम पंचायत खोखसा में विकास कार्य नहीं हुए. इस गड़बड़ी की जांच की मांग अब ग्राम के पंच कुंजन कुमार केवट जो की पंचायत का सदस्य कर रहे हैं.ग्राम के सदस्यों ने जांच की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरु करने का शासन प्रशासन को अल्टीमेल्टम दिया गया था .जिसके उपरांत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर के द्वारा शिकायतकर्ता पंच कुंजन केवट लिखित आश्वासन दिया गया की जांच का दोषी सरपंच और सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की जायेंगे एसडीएम ने बैठाई जांच : 14 वें और 15वें वित्त की राशि में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कार्यवाही नही होगी तो आमरण अनशन किया जायेगा जिसके बाद एसडीएम जांजगीर ने जांच दल का जांच टीम का गठित कर दिया है. जो वित्तीय मामलों की जांच करके रिपोर्ट सौंपेगी. इस जांच दल में नवागढ़ जनपद सीईओ को भी शामिल किया गया था. जांच दल में तहसीलदार जांजगीर नायब तहसीलदार जांजगीर लोक निर्माण उप अभियंता भास्कर राठौर व जनपद से करा रोपड़ अधिकारी गोस्वामी लेकिन जनपद सीईओ ने अपना नाम जांच दल से होने के बावजूद नही आए और लिया है.