शादी से वापस लौट रहे युवक का सड़क हादसा से हुआ मौत,,

शादी से वापस लौट रहे युवक का सड़क हादसा से हुआ मौत,,
जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। जिले के सारागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अफरीद के जमड़ी नाला के पास बीती रात लगभग 11 : 30 बजे जांजगीर भाठापारा निवासी स्कूटी सवार चंद्रभान सूर्यवंशी उम्र 33 वर्षीय का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई,मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कमरीद में हो रहे शादी से वापस जांजगीर लौट रहा था। रास्ते मे खड़ा हाइवा से टकराकर मौके पर मौत हो गया राहगीरों के द्वारा डायल 112 को पर कॉल घटना का जानकारी दिया गया 112 और 108 एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुँची थाना सारागांव में सूचना दिया गया,थाना टीम दुर्घटना स्थल पहुँचकर जांच में जुटी,शव को पोस्टमार्टम के लिए चाम्पा के बिसाहू दास महंत चिकित्सालय के मर्चुरी में रखा गया,परिजन से मिली जानकारी के अनुसार फॉरेन से डॉक्टर का पढ़ाई कर वापस घर लौटा था,घर लौटने के बाद शादी में गया वापसी के समय सड़क हादसा में निधिन हो गया,,