युवक से मारपीट और गाली-गलौज, एक्टिवा क्षतिग्रस्त

रायपुर। राजधानी रायपुर में मारपीट और गाली-गलौज की एक गंभीर घटना सामने आई है। मामला पंडरी थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है, जहां फैशन हाउस के पीछे फारेस्ट कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने कुनाल यादव और मयंक यादव सहित अन्य पर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीडि़त युवक वर्तमान में सीए की पढ़ाई कर रहा है और परिवार के साथ रहता है। पीडि़त की लिखित रिपोर्ट के अनुसार, 01 अक्टूबर 2025 को वह दोपहर में खड़ा था, तभी कुनाल यादव अपनी मोटरसाइकिल में मयंक यादव को बैठाकर मेन रोड की ओर जाते हुए उसे गंदी-गंदी गालियां देकर आगे बढ़ गया। इस घटना को लेकर युवक आहत हुआ और अगले दिन उसने आरोपियों से पूछताछ की। दूसरी घटना – पंडरी में हमला पीडि़त ने बताया कि 02 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 3:00 से 3:30 बजे के बीच, वह पंडरी मेन रोड से झांकी देखकर वापस लौट रहा था। उसी समय दिग्जाम शो रूम के पास उसने कुनाल यादव, मयंक यादव और उनके अन्य साथी को गली में बैठे देखा। जब उसने आरोपियों से पूछा कि ‘कल क्यों गाली दी थी?Ó, तो आरोपियों ने गाली देने से इंकार कर उल्टा कहा कि ‘झूठा इल्जाम मत लगाओ।Ó इसके बाद आरोपियों ने मिलकर पीडि़त को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि गाली-गलौज के बाद आरोपियों ने युवक पर हमला कर दिया। हाथ-मुक्के से मारपीट करने के साथ ही एक आरोपी ने पास में पड़ा बांस का टुकड़ा उठाकर उस पर प्रहार किया। चोट और वाहन क्षति पीडि़त युवक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस हमले से उसके दोनों हाथ और चेहरे पर चोट आई है और वह दर्द से परेशान है। साथ ही इस घटना में उसकी एक्टिवा क्रमांक सीजी04 एमव्ही 5037 को भी क्षति पहुंची है। उसने बताया कि आरोपियों द्वारा की गई गालियां सुनने में बेहद बुरी लगीं और घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने भी पूरी वारदात देखी है। परिजनों को दी जानकारी मारपीट और धमकी की जानकारी पीडि़त ने अपने चाचा स्वराज यादव और चचेरे भाई पंकज यादव को दी। इसके बाद वह थाने पहुंचा और घटना की शिकायत दर्ज कराई। पीडि़त ने पुलिस को लिखित आवेदन में घटना का पूरा विवरण दिया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज पीडि़त का कहना है कि उसकी रिपोर्ट पढ़कर पुलिस ने उसके बताए अनुसार विवरण दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना पंडरी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके में अपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद होने का संकेत हैं। पीडि़त का कहना है कि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहता था, लेकिन लगातार गाली-गलौज और मारपीट जैसी घटनाओं से वह और उसका परिवार भयभीत है।