विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर रक्तदाता क्रांति समूह के रक्तवीरों ने किया रक्तदान,,
रक्तदाता गौरव सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित,,

विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर रक्तदाता क्रांति समूह के रक्तदानियों ने किया रक्तदान रक्तदाता गौरव सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित,
जांजगीर चांपा। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर में रक्तदाता क्रांति समूह के सक्रिय रक्तदाताओं द्वारा विभिन्न जगह जरूरतमंद मरीजों के लिए स्वेच्छा से रक्तदान किया गया जहाँ जिला चिकित्सालय जांजगीर में केशव कश्यप, कासिम ने , आयुष्मान ब्लड बैंक चांपा में हरप्रसाद पटेल, जितेश साहू ने एवं धरम ब्लड चांपा में तुलेश्वर, उमाशंकर, संजय राठौर, दुर्गेश राठौर, देवीलाल सहित कुल 15 रक्तदानियो ने रक्तदान किया। 15 यूनिट रक्त को सिक्लिंग व थैलीसीमिया मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जावेगी। विगत 9 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखने वाली संस्था निरंतर जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मुहैया करा रही है संस्था के माध्यम से प्रतिवर्ष 4/5 कैंप भी आयोजित किया जाता हैं जिससे लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जा सकें एवं उनके मन में रक्तदान के प्रति व्याप्त भ्रान्तियों को दूर किया जा सकें।
सेवा को मिला सम्मान : रक्तदाता क्रांति समूह द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों को देखते हुए विश्व रक्तदान दिवस पर इस संस्था को हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के द्वारा ऑनलाइन रक्तदाता गौरव सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, संस्था को मिले इस सम्मान से सभी सदस्यों में हर्ष व्याप्त हैं।