जांजगीर-चांपा

गौ सेवक युवकों द्वारा तालदेवरी पंचायत में क़ैद करकें रखें गौधन को मुक्त कराया गया …

संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन 

 

जांजगीर चांपा :- जांजगीर चांपा ज़िले के बिर्रा थाना अंतर्गत ग्राम तालदेवरी में गौ वंशों को बंदी बनाकर रखनें की घटना सामने आई है जिसमें लगभग 295 गौवंशो को कांजी हाउस में कैद करकें बिना किसी उचित प्रबंध के ग्रामीणों द्वारा रखा गया था जहां अधिकांश गायों की स्तिथि काफी गंभीर अवस्था में मिलीं।

 

कांजी हाऊस में ना जल की व्यवस्था थी ना चारे की व्यवस्था छोटे से स्थान में इतने मवेशियों को कैद करके रखा गया था

जैसे ही गौ के प्रति इस प्रकार की दुर्व्यवहार की सूचना मिलीं गौ प्रेमी और गौ संरक्षण संवर्धन में लगे युवा गौ सेवको द्वारा नजदीकि पुलिस थाना बिर्रा में फ़ौरन इसकी जानकारी दी गयी और त्वरित कार्रवाई करते हुए बिर्रा थाना में पदस्थ पुलिसकर्मीयो द्वारा ताल देवरी गांव में गौ सेवकों के साथ कांजी हाउस पहुंचा गया और बारीकी से गांव के मुखिया, वरिष्ठजनों से चर्चा करके सभी गौवंशो को तत्काल रिहा कराया गया और इस बीच जख्मी घायल गौवंशों का गौ सेवक युवाओं द्वारा उपचार किया गया और ग्राम के मुखिया एवं ग्रामवासीयों को चेतावनी दी गई कि आने वाले समय में ऐसी कृत गौ माताओं के प्रति ना करे जिससे गौ माता को किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचे।

 

इसमें मुख्य रुप से गौ रक्षक दल छत्तीसगढ़,गौ सेवा धाम हथनेवरा , विश्वास सेवा संस्थान बम्हिनडीह , गौ सेवा समिति जैजैपुर , गौ सेवा सक्ती , मां गौ सेवा बिरगहनी के गौ सेवक काफ़ी संख्या में उपस्थित थे …!

 

संवाददाता – लोकनाथ साहू

संपर्क सूत्र – 6262988543

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!