एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ विरोध भूविस्थापितों ने नौकरी की मांग को लेकर महिलाओं द्वारा अर्धनग्न प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी,,
दो माह के भीतर नौकरी देने और फर्जी व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही करने प्रबंधन ने किया टीम गठित,,

एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ विरोध भूविस्थापितों ने नौकरी की मांग को लेकर महिलाओं द्वारा अर्धनग्न प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी,,
दो माह के भीतर नौकरी देने और फर्जी व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही करने प्रबंधन ने किया टीम गठित,,
बिलासपुर। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। कोरबा में चार कोल प्रोजेक्ट चल रहे हैं. जिसमें गेवरा, दीपका, बालगीखार, कुसमुंडा और ढुलढुल खदान शामिल हैं. इन कोयला खदानों को शुरू करने से पहले राज्य सरकार और एसईसीएल ने मिलकर आदिवासियों से उनकी जमीन ली थी. जमीन लेने और मकान तोड़े जाने के बाद उचित नौकरी देने की बात कही गई थी.लेकिन खदान शुरु होने के बाद प्रबंधन ने अपना वादा नहीं निभाया. जिसे लेकर भूविस्थापित समय-समय पर एसईसीएल कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हैं. लेकिन इसके बाद भी एसईसीएल प्रबंधन किसी की नहीं सुन रहा है. जिसे लेकर भू विस्थापित व ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया है. भूविस्थापित के महिलाओं द्वारा अर्धनग्न होकर आंदोलन करने की चेतावनी SECL प्रबंधन और राज्य सरकार को दिया था लेकिन आंदोलन के एक दिन पहले भूविस्थापित से बैठक कर समझाइस व आश्वासन दिया गया दिया.

भू विस्थापितों पहुँचे SECL दफ्तर अधिकारियों ने दिया आश्वासन,
दो माह के भीतर जिन खाता धारक के नाम से फर्जी लोगो के द्वारा नौकरी कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही कर मूल खाता धारक को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया एसईसीएल विस्थापितों ने बताया कि खदान में हमारी जमीन तो निकल गई हैं लेकिन अधिकारियों की मिली भगत से हमको आज तक किसी प्रकार से नौकरी नही मिली हैं और हमारे खाते में कोई दूसरा ब्यक्ति नौकरी कर रहा हैं लेकिन उस फर्जी नौकरी करने वाले के ऊपर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई,आखिरकार प्रबंधन इस फर्जी नौकरी करने वालों के ऊपर कब तक मेहरबान रहेगी,,
बैठक कार्यवाही में उपस्थित राज्य प्रशासन के प्रतिनिधि पीयूष तिवारी एसडीएम बिलासपुर, उमेश कुमार कश्यप एएसपी सिटी बिलासपुर, सिद्धार्थ बघेल सीएसपी सरकण्डा बिलासपुर, टी.एस. नवरंग नगर निरक्षक सरकण्डा,और एसईसीएल के प्रतिनिधि शरद कुमार तिवारी महाप्रबंधक भू राजस्व बिलासपुर,शुभंकर परिडा कार्मिक श्रम शक्ती बिलासपुर, एस. एस. चौहान खनन उप क्षेत्र छुराकछार ढेलवाडीह उपक्षेत्र, ले.कर्नल अशोक कुमार प्रमुख सुरक्षा,एसईसीएल बिलासपुर, मनीष श्रीवास्तव उप-महाप्रबंधक (का.एवं प्रशा/औसं) एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर, सितांशु वर्मा उप महाप्रबंधक कुसमुंडा क्षेत्र, भूपेंद्र कौशिक उप प्रबंधक खनन कुसमुंडा क्षेत्र आलोक सिंह सहायक प्रबंधक(कार्मिक)गेवरा क्षेत्र, कुसमुंडा,गेवरा,दीपका,के भू-विस्थापित रोजगार एकता महिला किसान संघ के सदस्य व पदाधिकारी कृष्ण द्विवेदी कुसमुंडा हेमलाल बूड़ बूड़ परमेश्वर कुमार अवध राम प्रजापति रूपचंद राम प्रसाद मोहनलाल कौशिक टीकम सिंह राठौड़ संजय रत्नाकर कृष्ण टंडन श्रीमती तारामणि श्रीमती कमलेश्वरी श्रीमती भगवती श्रीमती चंदा श्रीमती कांति देवी गणेश प्रभु कश्यप इन सभी सदस्य उपस्थित रहें। भू विस्थापितों का प्रदर्शन कोल माइंस के कारण बढ़ी लोगों की समस्या :ग्रामीणों के साथ आए उनके नेता गणेश प्रभु कश्यप,व संजय रत्नाकर,कृष्णा टण्डन,श्रीमती तारामणि कश्यप ने बताया कि उनके क्षेत्र में नौकरी नही मिलने की बड़ी समस्या हैं। यदि दो माह के भीतर उचित कार्यवाही नही किया गया तो बिना सूचना दिए महिलाएं करेंगी अर्धनग्न प्रदर्शन जिसका जिम्मेदार SECL प्रशासन और राज्य प्रशासन की होगी.