बिटकुला पंचायत में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, सचिव निलंबित, एक की वेतन वृद्धि रोकी गई

बिलासपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवंटित राशि में गड़बड़ी सामने आने के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जनपद पंचायत मस्तूरी अंतर्गत ग्राम पंचायत बिटकुला में योजना की राशि के दुरुपयोग की शिकायत मिलने पर जांच की गई, जिसमें गंभीर अनियमितताएं उजागर हुईं। जांच में दोषी पाए जाने पर पंचायत सचिव भूपेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, तत्कालीन पंचायत सचिव छोटेलाल साहू की एक वेतन वृद्धि पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर जनदर्शन में आई शिकायत के आधार पर जनपद पंचायत मस्तूरी के जांच दल ने 15 और 23 मई 2025 को स्थल पर जांच की। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि सचिव भूपेंद्र यादव ने पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में घोर लापरवाही बरती और उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं किया। वहीं, पूर्व सचिव छोटेलाल साहू पर भी हितग्राहियों को आवास निर्माण की राशि वितरण में अनियमितता और आदेशों की अवहेलना का आरोप सिद्ध हुआ है। प्रशासन ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोनों अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।
प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और योजना के सुचारु संचालन में किसी भी स्तर पर दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।