जिला कांग्रेस द्वारा जांजगीर में मनाई गई अगस्त क्रांति दिवस,,

जांजगीर चांपा। ब्यूरो रिपोर्ट। 9 अगस्त को कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक में आजादी के आंदोलन में शहीद हुए सभी महापुरुषों को याद करते हुए पुष्पांजली अर्पित की गई। उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए विधायक जांजगीर चांपा व्यास कश्यप ने कहा कि आजादी के आंदोलन में 9 अगस्त, अगस्त क्रांति दिवस के रूप में एक विशेष तारीख है, जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आह्वान पर अंग्रेजों भारत छोड़ो और करो या मरो का नारा दिया गया था। जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रमेश पैगवार ने कहा कि आजादी आंदोलन के शहीदों को आज के दिन याद करने एवम उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प हम सभी कांग्रेस जनों को लेना चाहिए ,पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि अगस्त क्रांति के लिए महात्मा गांधी जी के आह्वान पर देश भर के बुजुर्ग, युवा, महिलाऐं स्वाधीनता की प्राप्ति के लिए निकल पड़े थे। सभा को वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघुराज प्रसाद पांडेय, नपाध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, रफीक सिद्दीकी, विवेक सिसोदिया, शिशिर द्विवेदी, सीमा शर्मा, प्रिंस शर्मा, देवेश सिंह, हरदेव टंडन, भोजराम टंडन, इब्राहिम मेमन, आकाश तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अजीत सिंह राणा, शत्रुहन दास महंत, सलीम सिद्दीकी, रामबिलास राठौर, मुस्कान परवीन, अनिल राठौर, विजय प्रकाश तिवारी, रेखा लदेर, चंपा प्रधान, अशोक सोनवानी, अतीक कुरैशी, संतोष बोबाई, रफीक खान, सुखराम गढ़ेवाल, मनोरमा पाटेकर, मितेश भोलू यादव, रविप्रकाश पांडेय, पवन कश्यप, अरमान खान, अमन तिवारी, शक्ति गढ़ेवाल, हेमलाल सूर्यवंशी, रमेंद्र चौहान, विक्रम चौहान, अशोक चौरसिया, शांति साहू सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।