कभी भी जानलेवा बन सकता संजय नगर जैजैपुर का जर्जर विद्युत तार
केबल बदलने के बजाए टूटे हुए केबल को जोड़कर निभा रहे औपचारिकता

जैजैपुर/ विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर के संजय नगर में जर्जर विद्युत तार जानलेवा बनते जा रहे हैं।जर्जर विद्युत तार से आए दिन मोहल्ले वासियो को किसी बड़ी अनहोनी की आशंका सता रही है। बार-बार तार टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। इसकी शिकायत मोहल्ले वासियो ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कई बार की लेकिन समाधान नहीं हुआ।बल्कि जर्जर विद्युत तार को जोड़कर औपचारिकता निभा कर चले जाते है
संजय नगर मोहल्ले का विद्युत तार काफी जर्जर एवं पुराना हो चुका है। इसमें अनेको जोड़ लगे हुए हैं। तार के टूटकर गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। सड़क पर आते राहगीरों की नजर जर्जर विद्युत तारों पर टिकी रहती है कि कहीं यह विद्युत तार टूट कर उन पर न गिर जाए। विभाग इसको गंभीरता से नहीं ले रहा है। मोहल्ले वासियो का कहना है कि प्रदेश सरकार ने बिजली दुर्व्यवस्था को तत्काल ठीक कराने के लिए फरमान जारी किया है। इसके बावजूद अभी तक जर्जर तारों से मुक्ति नहीं दिलाई गई। जो समझ से परे हुए है।