Blogकृषिक्राइमखेलगैजेट्सछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदुर्ग संभागदेशधार्मिकबस्तर संभागबिलासपुर संभागमनोरंजनराजनीतिरायपुर संभागलाइफ स्टाइलविदेशव्यापारसरगुजा संभाग
करंट की चपेट में आने से एक कि मौत दो घायल प्राथमिक उपचार जारी,,जाने क्या है पूरा मामला,,

करंट की चपेट में आने से एक कि मौत दो घायल प्राथमिक उपचार जारी,,जाने क्या है पूरा मामला,,
जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। जिले के चाम्पा थाना के सदर बाजार रोड में फ्लैक्स बोर्ड लगाते समय तीन युवक करंट की चपेट में आकर घायल हो गए लेकिन एक युवक ओएश रजा उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी भटगांव का मौके पर ही मौत हो गया। और दो युवक रमाकांत बंजारे 23 वर्ष निवासी चाम्पा एवं ईबरार खान 22 वर्ष निवासी चाम्पा इन दोनों घायलों का NKH चाम्पा में प्राथमिक उपचार जारी हैं। मौके पर चाम्पा पुलिस पहुँच कर जांच में जुटी हैं। और मृतक व्यक्ति का मर्ग कायम कर विवेचना जारी हैं।
