पिपरदा में विशाल हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन, सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने पर दिया गया जोर

संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन
पिपरदा । हिंदू जागरण की दिशा को नई ऊर्जा एवं चेतना प्रदान करने के उद्देश्य से सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में ग्राम पिपरदा में बम्हनीडीह खंड के सोठी मंडल द्वारा विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य सनातन संस्कृति, सनातन धर्म और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित के साथ की गई। इस अवसर पर पिपरदा ग्राम एवं आप-पास क्षेत्र चोरिया , सरवानी, सोठी इत्यादि स्थानों के भजन कीर्तन मंडली द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति दी गयी , जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संत कौशलेंद्र कृष्णा महाराज जी (श्री सिद्ध शक्तिपीठ झरना) , कोरबा विभाग श्री संघचालक सत्येन्द्र नाथ दुबे जी एवं मातृशक्ति से मुड़पार ग्राम से शिक्षिका श्रीमाती मालती राठौर जी उपस्थित थीं। श्रद्धेय कौशलेंद्र महाराज जी एवं माननीय सत्येन्द्र नाथ दुबे जी ,
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने अपने संबोधन में सनातन समाज की एकता, आपसी सौहार्द्र और सामाजिक समरसता बनाए रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में भारतीय कुष्ठ निवारक संघ के सचिव व संघ के वरिष्ठ प्रचारक आदरणीय सुधीर भैयाजी , प्रांतीय कार्यकारिणी श्री लोमस भैयाजी एवं श्री गुहा राम जी उपस्थित थें। साथ ही साथ ग्राम के विविध समाजों के प्रतिनिधियों एवं मातृशक्तियों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक मंडल सोठी के कार्यकर्ता श्री नरोत्तम पटेल जी , श्री मनमोहन जी , श्री संजय पटेल जी , श्री सतीश सोनी जी , श्री घनश्याम सिंह जी , श्री जयपाल पटेल जी , श्री द्वारिका पटेल जी एवं पिपरदा , अफरीद, हथनेवरा, भंवरमाल और मुडपार से बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे। सम्मेलन ने क्षेत्र में सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने का संदेश दिया कार्यक्रम में मातृशक्ति , भजन कीर्तन मंडली , युवा वर्ग , वरिष्ठ गणमान्य नागरिक , ग्रामीणजन तथा क्षेत्र के अन्य प्रतिष्ठित कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।




