देश के सभी जनता का सर्वांगीण विकास होना स्वतंत्रता का सही उद्देश्य- रज्जू राम भगत,,
78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण के पश्चात हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम,,

बतौली। ब्यूरो रिपोर्ट। शासकीय महाविद्यालय बतौली में आयोजित 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष रज्जू राम भगत ने कही। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से गुलामी के जंजीर में जकड़े हुए भारतीयों ने स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न आंदोलनों द्वारा आजादी पाने का मार्ग प्रशस्त किया। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात समस्त जनता का सर्वांगीण विकास हो यही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की अपेक्षाएं थीं। कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बी.आर. भगत ने भी संबोधित किया और कहा कि “स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात शिक्षा, स्वास्थ्य और सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन को मिले यह सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय बतौली के प्राचार्य प्रो. बी.आर. भगत, प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी , बलराम चंद्राकर, प्रो. श्रीमती सुभागी भगत, प्रो. सुश्री मधुलिका तिग्गा, प्रो. जिवियन खेस, ओमप्रकाश गुप्ता, गैर शैक्षणिक स्टाफ राम प्रसाद राम, वसंत कुमार, राजेश तिर्की, राजेश कुमार एवं मोहरसाय किस्पोट्टा सहित स्नातक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विज्ञान, कला और वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने सहभागिता किया।
ध्वज आरोहण के पश्चात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने सहभागिता करते हुए देशभक्ति गीतों के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गीतों का गायन एवं नृत्य किया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने किया एवं आभार प्रो. बलराम चंद्राकर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार” के गायन के साथ हुआ जिसे स्नातक अंतिम एवं द्वितीय वर्ष के छात्राओं होलिका पैकरा, विद्या पैकरा, स्नेहा पैकरा एवं खुशबू प्रजापति ने प्रस्तुत किया। इसके पश्चात बीएससी द्वितीय एवं प्रथम वर्ष की छात्रा सुष्मिता पैकरा एवं प्रियंका पैकरा ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दिया। बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा निर्मला ने शहीद हुए पिता के लिए पुत्री के भावुक गीतों को प्रस्तुत किया। इसके पश्चात बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा प्रेरणा एवं वैभव ने राष्ट्रभक्ति गीत पर एक नृत्य प्रस्तुत किया। बी.ए. अंतिम वर्ष के छात्र आयुष चौहान ने एक देशभक्ति गीत और बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा विद्या पैकरा ने गीत प्रस्तुति किया। स्नातक में अध्ययन कर चुकी प्रियंका पैकरा और सुनीता ने पारंपरिक करमा नृत्य के द्वारा ध्यान आकर्षित दिया।