छत्तीसगढ़

सोठी मंडल का श्री विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन हुआ संपन्न …

संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन 

देश भर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलब्ध में गांव गांव में शाखाएं एवं श्री विजयादशमी उत्सव मनाया जा रहा है इस बीच बम्हनीडीह खंड के सोठी मंडल में संघ शताब्दी वर्ष के तारतम्य में श्री विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन का हुआ आयोजन ! इस उत्सव में सोठी मंडल के अंतर्गत आनेवाले छः ग्रामों के स्वयंसेवक बंधु सम्मिलित हुए। उत्सव में अध्यक्षता के रुप में श्री पूनम पटेल जी ( भारतीय सेना से सेवानिवृत्त)‌ ग्राम सोठी, विशिष्ट अतिथि श्री पुनीराम सूर्यवंशी जी ( भूतपूर्व सरपंच एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक) , मुख्य वक्ता श्री रामविलास पाल जी (कोरबा विभाग कार्यवाह ) एवं संघ के वरिष्ठ प्रचारक भारतीय कुष्ठ निवारक संघ के सचिव आदरणीय श्री सुधीर भैयाजी व संघ के विरिष्ठ स्वयंसेवक भैया गुहाराम जी केंवट उपस्थित हुए।

प्राकट्य व शारीरिक प्रदर्शन में नियुद्ध श्री घनश्याम सिंह जी द्वारा , डम्बल्स श्री कन्हैया गोंड जी द्वारा एवं सामूहिक योग श्री भैरव साहू जी द्वारा लिया गया।

उत्सव में पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकों की संख्या – 79

ग्राम के वरिष्ठजनों की संख्या – 08

एवं शिशु दर्शनार्थियों की संख्या – 18 थी ..

उत्सव में कुल उपस्थित संख्या – 92

उत्सव में मुख्य शिक्षक श्री घनश्याम सिंह जी एवं प्रार्थना प्रमुख श्री मनमोहन जी , सामूहिक गीत भैरव जी, एकल गीत श्री बसंत जी , सुभाषित श्री शंकर जी , अमृत वचन श्री संदीप जी द्वारा लिया गया। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री सुधीर देव जी , श्री समीर जी , मंडल कार्यवाह श्री सतीश सोनी जी , श्री घनश्याम सिंह जी , श्री मनमोहन जी एवं समस्त स्वयंसेवक व ग्राम के गणमान्य नागरिक काफी संख्या में उपस्थित हुए।

 

 

संवाददाता – लोकनाथ साहू

संपर्क सूत्र – 6262988543

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!