सरपंच श्रीमती कौशल्या बाई चंद्रा ने ध्वजारोहण कर वीर शहिदों को नमन किया

सरपंच श्रीमती कौशल्या बाई चंद्रा ने ध्वजारोहण कर वीर शहिदों को नमन किया
सक्ति। जैजैपुर।ब्यूरो रिपोर्ट। स्वतंत्रता दिवस 78 वे वर्षगांठ के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत भोथिया के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र, महिला समुह भवन,शा.प्रा. शाला, गांधी चौक में सरपंच श्रीमती कौशल्या बाई चंद्रा ने ध्वजारोहण कर वीर शहिदों को याद किया। उन्होंने महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस,आदि वीर शहिदों के तैल चित्र पर पुजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर याद किया। मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती कौशल्या बाई चंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत को स्वतंत्र कराने हमारे वीर सेनानियों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया जिसके कारण आज हम स्वतंत्र भारत में उन्मुक्त होकर कानुन के अधीन स्वतंत्र जीवनयापन कर रहे हैं हमें वीर सेनानियों सिख लेनी चाहिए ताकि हम सभी दायित्वों का निर्वहन करते हुए देश के काम आ सकें।इस मौके पर राकेश चंद्रा सरपंच प्रतिनिधि,दरसु चंद्रा, सुशील चंद्रा,कौशल कोटवार,फिरतु, प्रफुल्ल, मत्तु चंद्रा, डां. उमेश साहु एवं समस्त स्टाफ गण,राजकुमार यादव, अनिल यादव, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।