छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 – धमतरी के चार नगरीय निकायों में 280 नये आवास स्वीकृत

महीने में निर्माण पूरा करने पर गृह प्रवेश सम्मान निधि भी मिलेगी

धमतरी । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सभी का पक्के मकानों में रहने का सपना पूरा हो रहा है। शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण इलाका, सरकार प्राथमिकता से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को पक्के मकान बनाने के लिए स्वीकृति जारी कर रही है। धमतरी जिले में चार नगरीय निकायों में 280 गरीब परिवारों को जल्द ही पक्के मकान की सौगात मिल जाएगी। सरकार ने आज ही जिले के आमदी, धमतरी, कुरूद और नगरी नगरीय निकायों के लिए 280 प्रधानमंत्री आवासों को स्वीकृति दे दी है। आमदी नगरपंचायत क्षेत्र में 30, धमतरी नगरनिगम क्षेत्र में 203, कुरूद नगर पंचायत क्षेत्र में 22 और नगरी नगर पंचायत क्षेत्र में 25 प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति दी गई है। यह स्वीकृति प्रधानमंत्री आवास योजना के डीएलसी घटक के तहत दी गई है। इन स्वीकृत आवासों को लाभार्थी द्वारा 18 महीने की अवधि में पूरा कर लेने पर मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान निधि का लाभ भी दिया जाएगा। आवासों के निर्माण के लिए चार किश्तों में हितग्राहियों को ढाई लाख रूपये का अनुदान भी मिलेगा।

कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत प्रदेश में 54 नगरीय निकायों में 5 हजार 103 नये आवास निर्माण को स्वीकृति दी गई है, जिसका आदेश राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा जारी कर दिया गया है। श्री मिश्रा ने बताया कि धमतरी जिले में आमदी, धमतरी, कुरूद और नगरी नगरीय निकायों में 280 नये प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। हितग्राहियों को इन आवासों को बनाने के लिए प्रति आवास ढाई लाख रूपये का अनुदान भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसमें डेढ़ लाख रूपये केन्द्र सरकार द्वारा और एक लाख रूपये राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। अनुदान की यह राशि चार किश्तों में मिलेगी। फाउंडेशन स्तर पर 63 हजार रूपये, लेंटर स्तर पर 85 हजार रूपये, रूफ स्तर पर 65 हजार रूपये और मकान पूर्ण होने पर 35 हजार रूपये की किश्त दी जाएगी। इन मकानों को बनाने के लिए भवन निर्माण अनुज्ञा संबंधित नगरीय निकाय द्वारा जारी की जाएगी। कलेक्टर ने यह भी बताया कि जो हितग्राही इन मकानों का निर्माण निर्धारित समय अवधि 18 महीने में पूरा कर लेंगे, उन्हें मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना के तहत भी लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना में हितग्राही को अपने नये मकान में गृह प्रवेश के लिए 32 हजर 850 रूपये की राशि सीधे खाते में जमा की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!