ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, हादसे 2 व्यक्ति हुए घायल, पिसौद गांव की घटना,,

ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, हादसे 2 व्यक्ति हुए घायल, पिसौद गांव की घटना,
जांजगीर चांपा। ब्यूरो रिपोर्ट। पिसौद गांव में आज ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई।जिसमें बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई फिर घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया है। पूरा मामला जांजगीर थाना क्षेत्र के पिसौद गांव का है।
जानकारी के मुताबिक विजय कुमार यादव 38 अपने साथी के साथ चांपा से अपने गांव बड़ेना की ओर जा रहे थे। इस दौरान पिसौद गांव पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक(हाइवा) ने उनको ठोकर मार दी।इस हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। उसके पैर के घुटने में गंभीर चोट लगी है और उसके साथी को मामूली चोट आई है। राहगीरों ने हादसे की जानकारी तत्काल 108 एम्बुलेंस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे 108 के वाहन चालक अरुण साहू और एएमटी पुरुषोत्तम केंवट मौके पर पहुंचे घायलो को चांपा बीडीएम अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायलो का इलाज अस्पताल में चल रहा है इस घटना को लेकर परिजनों को भी सूचना दी गई है।