कोसमंदा जनभागीदारी शाला विकास समिति, पालको ,शिक्षकों की बड़ी बैठक 30 और 31 अगस्त को,,

कोसमंदा जनभागीदारी शाला विकास समिति, पालको ,शिक्षकों की बड़ी बैठक 30 और 31 अगस्त को
जांजगीर चांपा। ब्यूरो रिपोर्ट। ग्राम पंचायत कोसमंदा के जन भागीदारी स्कूल प्रबंधन समिति के तत्वाधान में दिनांक 31 अगस्त को सुबह 9:00 बजे शाला विकास समिति पलको एवं शिक्षकों की बड़ी बैठक का आयोजन स्कूल परिसर में रखा गया है जिसमें अध्यनरत छात्र-छात्राओं के पलकों को विशेष रूप से बैठक में आमंत्रित किया गया है साथ ही स्कूल के शैक्षिक स्तर में सुधार लाने के लिए सभी स्कूलों का सामूहिक बैठक भी इसी दिन आहूत किया गया है जिसमें सभी स्कूलों के नवनियुक्त जन भागीदारी समिति के अध्यक्षों शिक्षकों एवं पालको की बैठक होगा,जिसमें विकासखंड सिक्छा अधिकारी को भी आहूत किया गया है,साथ ही जनपद प्राथमिक ,व पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बड़ी और महत्वपूर्ण बैठक बाजारपारा पंचायत भवन के सामने स्कूल में 30 अगस्त को रखा गया है तत्संदर्भ में हमर छत्तीसगढ़ न्यूज़ को हाई स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ राजू यादव एवम हरीश राठौर ने प्रेस मीडिया को जानकारी दिया है