महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग शुरू, मतदान केंद्रों के बाहर लगी लंबी कतारें

नई दिल्ली । महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए प्रदेश की सभी 288 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट (नांदेड़) पर हो रहे उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है इसके अलावा झारखंड में विधानसभा की 38 सीटों पर भी मतदान शुरू हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि इन 38 विधानसभा क्षेत्र में आज सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा जबकि इन विधानसभा (Assembly) क्षेत्रों के 31 मतदान केंद्रों पर शाम 4:00 बजे तक ही मतदान होगा। दूसरे चरण में कुल 528 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें 472 पुरूष और 55 महिला उम्मीदवार हैं। एक जेंडर उम्मीदवार भी चुनावी अखाड़े में है।