दिल्ली एनसीआर में गर्मी बरपाएगी कहर, पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना

नई दिल्ली । दिल्ली एनसीआर में आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा देखा जाएगा, जिससे लोगों को गर्मी जमकर सताएगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ जारी अपडेट के अनुसार, आगामी दिनों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है. शुक्रवार सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें, तो शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, हालांकि आंधी बारिश के आसार नहीं हैं. वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
इससे पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं हवा में नमी का स्तर 71 से 38 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि 11 जून तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:00 बजे औसत एयर क्वालिटी इंजेक्स 142 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 128, गुरुग्राम 168, गाजियाबाद में 125, ग्रेटर नोएडा में 145 और नोएडा में एक्यूआई 122 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो वजीरपुर में 203, एनएसआईटी द्वारका में 208 और मुंडका में 209, अलीपुर में 167, आनंद विहार में 193, अशोक विहार में 146, आया नगर में 121, बवाना में 129 और बुराड़ी क्रॉसिंग में एक्यूआई 122 दर्ज किया गया.
इसके अलावा चांदनी चौक में 133, मथुरा रोड में 172, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 171, डीटीयू में 150, द्वारका सेक्टर 8 में 143, दिलशाद गार्डन में 132, आईटीओ में 108, जहांगीरपुरी में 166, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 130, लोधी रोड में 111, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 125, मंदिर मार्ग में 111, नरेला में 140, नेहरू नगर में 132, नॉर्थ कैंपस डीयू में 143, ओखला फेज 2 में 158, पटपडग़ंज में 165, पंजाबी बाग में 123, पूसा में 154, आरके पुरम 120, रोहिणी में 158, शादीपुर 145, सिरी फोर्ट में 172 और सोनिया विहार में एक्यूआई 167 दर्ज किया गया है.