नाले में मिली गायब मजदूर की लाश, साथी गिरफ्तार

रायपुर । पुरानीबस्ती थाना क्षेत्र के आनंद समाज वाचनालय के पास ही बहने वाले नाले में आज सुबह एक अज्ञात की लाश मिलने के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाया और चीरघर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव की स्थिति काफी खराब हो चुकी है, शव काफी हद तक डिकम्पोज हो चुका है। इसकी वजह से शव की तत्काल पहचान नहीं हो पाई थी। शव को बाहर निकलवाने के बाद गुमशुदा लोगों की भी पतासाजी की गई। इसके बाद पत चला कि मंगलवार की रात गायब एक मजदूर संतोष कुमार का शव है जांच में पता चला कि मंगलवार की रात मृतक की अपने साथी से विवाद हुआ था। आरोपी नोहर मानिकपुरी ने संतोष कुमार पर फावड़े से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था और शव को यहां फेंक दिया था। मृतक के संबंध में प्रारंभिक जानकारी मिली है कि वह विनायक सिटी में मजदूरी का काम करता था। घटना की ररात दोनों ने खाना खाने के बाद साथ बैठकर शराब पी. इस दौरान संतोष ने नोहर को ताना मारते हुए कहा ‘कमाई के कुछ पैसे घर भी भेज दिया कर ये बात नोहर को नागवार गुजरा. इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हुई. वहीं नोहर ने संतोष का गला दबाकर फावड़े से उसके सिर पर कई वार कर लहूलुहान कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी नोहर को गिरफ्तार कर लिया है।