रायपुर
कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

रायपुर । मंदिरहसौद एटीएम के पास कंटेनर वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में मंदिरहसौछ पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक राकेश रोन चतुर्वेदी अपनी बाइक से कहीं जा रहा था, तभी मंदिरहसौद एटीएम के पास कंटेनर वाहन क्रमांक एनएल 01 एडी 1561 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में मंदिरहसौद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कंटेनर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।