महादेवघाट में माता दुर्गा की 176 बड़ी मूर्तियों का हुआ विसर्जन

रायपुर। महादेवघाट के समीप नगर पालिक निगम के विसर्जन कुण्ड में महानवमी तिथि से आदिशक्ति की प्रतीक देवी माँ दुर्गा की मूर्तियों का श्रद्धापूर्ण विसर्जन भक्तों द्वारा किये जाने का सिलसिला सुबह से ही प्रारम्भ है. आज विजयादशमी तिथि पर दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को सुबह से संध्या तक माता भक्तों द्वारा विसर्जन कुण्ड में माँ दुर्गा की 176 बड़ी मूर्तियों का विसर्जन श्रद्धापूर्वक किया जा चुका है. उल्लेखनीय है कि भक्तों की सुविधा की दृष्टि से नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा महादेवघाट के समीप विसर्जन कुण्ड स्थल पर क्रेन, गोताखोर, प्रकाश, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था सहित सभी आवश्यक प्रबंध महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर किये गए हैं. दिनांक 2 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से दिनांक 5 अक्टूबर को सुबह 6 बजे तक विसर्जन कुण्ड स्थल पर चक्रीय आधार पर जोन की टीमों की ड्यूटी लगायी गयी है. महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर आज दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को महादेवघाट के समीप विसर्जन कुण्ड स्थल पर माँ दुर्गा की मूर्तियों के श्रद्धापूर्ण विसर्जन की प्रशासनिक व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण नगर निगम अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय ने नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव सहित जोन क्रमांक 1 और जोन क्रमांक 8 के नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में करते हुए आवश्यक निर्देश नगर निगम जोन 1 और 8 के सम्बंधित अधिकारियों को दिए।