स्लग कांग्रेस का बड़ा आरोप सरकार कर रही वादा खिलाफी ठगी का काम चल रहा नेता मौन अधिकारी मौज धान खरीदी में हो रही जमकर धांधली

रायपुर। राज्य सरकार 1 वर्ष पूर्ण होने का जहां जश्न मना रही है वहीं सुशासन को लेकर अनेक दावे कर रही है कांग्रेस भी अब पीछे हटने वाली नहीं कांग्रेस ने भी मुद्दा उठाना शुरू किया है और कांग्रेस का एक बड़ा आरोप है कि राज्य सरकार किसानों से ठगी कर रही है । वी ओ कांग्रेस का आरोप है कि राज्य सरकार किसानों से किया हुआ वादा पूरा करने से कतरा रही है जिसे लेकर प्रेस वार्ता रखी गई और कहा गया कि किसानों से वादा किया गया था कि 21 क्विंटलधान खरीदा जाएगा मगर वहां पर भी 20 क्विंटल 40 किलो ही लिया जा रहा है वहीं किसानों से ये भी वादा किया गया था कि 31 00रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी की जाएगी मगर वर्तमान में ₹2300 ही प्रति क्विंटल किसानों को दिया जा रहा है इतना ही नहीं धान खरीदी केदो में जमकर धांधली हो रही है और किसानों से तौल में हेरा फेरी की जा रही है इसके सबूत भी मिले हैं जिसे लेकर कांग्रेस अब आगे बढ़ रही है और राज्य सरकार से सवाल पूछा जा रहा ।