भारत में बढ़ने लगे एचएमपी वायरस के केस, नागपुर में 13 साल की लड़की और 7 साल का लड़का संक्रमित

नई दिल्ली । भारत में एचएमपी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र के नागपुर में भी एचएमपी वायरस के 2 संदिग्ध मरीज मिले हैं। इससे पहले कर्नाटक में 2, गुजरात में 1, पश्चिम बंगाल में 1 और तमिलनाडु में दो मामले सामने आए थे। नागपुर में एक 13 साल की लड़की और एक 7 साल के लड़के में वायरस लक्षण मिले हैं। लगातार सर्दी खांसी बुखार के बाद परिवार ने प्राइवेट लेब में जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि इन दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती नही करना पड़ा, घर पर ही इलाज से बच्चों की स्थिति कंट्रोल में है। वहीं मुबंई महानगरपालिका भी इस नए वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर आ गई है। जेजे और सेंट जार्ज अस्पताल को मुख्य अस्पताल बनाया गया है जहां इस वायरस के संदिग्ध मरीजों का इलाज किया जाएगा, इसके अलावा नागरिकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें अगर आप या आपके बच्चे को तेज़ बुखार (103 डिग्री फ़ारेनहाइट/40 डिग्री सेल्सियस से अधिक), सांस लेने में दिक्क्त, त्वचा, होंठ या नाखून का नीला पड़ना (सायनोसिस) जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत एचएमपी की जांच कराएं। आमतौर पर आपके लक्षणों और मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर एचएमपी का टेस्ट किया जाता हैं। इसके लिए नाक या गले से सैंपल लिया जाता है।