दिल्ली-एनसीआर में फिर छाया कोहरा, पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड

नई दिल्ली । पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में एक बार फिर से ठंड का असर दिखाई देने लगा है. इस बीच सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्का कोहरा दिखाई दिया. इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार से अगले दोनों दिन तक दिल्ली समेत मैदानी राज्यों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. जिससे तापमान में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग की मानें को हल्की बारिश के बाद कुछ इलाकों में कोहरा भी छा सकता है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इससे पहले रविवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में कोहरा देखने को मिला. इस दौरान सुबह 7 बजे के आसपास सफदरजंग एयरपोर्ट में दृश्यता 200 मीटर ही रह गई. जबकि पालम में सुबह चार बजे दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई. उधर पहाड़ों पर एक बार फिर से बर्फबारी हो रही है. रविवार को भी जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के साथ हल्की बारिश हुई. जिसके चलते उत्तर भारत के तमाम इलाकों में बर्फीली हवाएं चली और तापमान गिर गया. वहीं देश के दर्जनभर राज्यों में शनिवार रात से रविवार सुबह आठ बजे तक कोहरा देखा गया. जिससे लोगों का भारी परेशानी हुई. कोहरे के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर 13 उड़ानों पर भी इसका असर देखा गया. कोहरे का सबसे ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा दिखाई दिया. जहां दो अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है. जिससे दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. इससे एक बार फिर से लोगों के ठंड का एहसास होने लगेगा. इसके साथ ही सोमवार को उत्तराखंड के कई इलाकों में भी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 10 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. उधर हिमाचल में भी सोमवार दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बदलने वाला है. जिसका असर सबसे ज्यादा चार फरवरी को दिखाी देगा. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान बर्फबारी के साथ बारिश और शीतलहर चलने की संभावना है. इस दौरान कई इलाकों में घना कोहरा भी देखा जा सकता है. वहीं दिल्ली में सोमवार शाम या रात के समय हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है