ब्रेकिंग न्यूज़
जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में टेम्पो गिरने से 4 लोगों की मौत; 8 घायल

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हादसा होने की खबर सामने आ रही है। जहां एक टेम्पो वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। जानकारी के अनुसार इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू से बागनकोट जा रहा टेम्पो वाहन गहरी खाई में गिर गया, अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल दाखिल करवाया गया है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।