ब्रेकिंग न्यूज़

अहमदाबाद विमान दुर्घटना: 101 शव परिजनों को सौंपे गए, 135 डीएनए मैच हुए

अहमदाबाद अहमदाबाद में दुखद एयर इंडिया विमान हादसे के छठे दिन अहमदाबाद सिविल अस्पताल में डीएनए सैंपलिंग और मैचिंग का काम युद्धस्तर पर जारी है. इस संबंध में सिविल अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि अब तक 135 डीएनए मैच हो चुके हैं और 101 शव परिजनों को सौंपे गए हैं.
अहमदाबाद सिविल अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि मंगलवार सुबह 10:45 तक 135 डीएनए मैच हो चुके हैं. वहीं, 101 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इसके अलावा 12 परिवार आज कुछ घंटों में यहां से शव लेकर जाएंगे. बीजे मेडिकल कॉलेज के 4 छात्रों की मौत हुई है. इसमें एक डॉक्टर सूरत का है जो अपनी बहन से मिलने आया था.
डॉ. राकेश जोशी ने आगे बताया कि डीएनए टेस्ट करना हमारी टीम के लिए बड़ी चुनौती है. शरीर के अंगों को देख पाना मुश्किल होता है, लेकिन टीम पूरी मेहनत से काम कर रही है. चूंकि डीएनए सैंपल मिलान और प्रक्रिया बहुत संवेदनशील है और इसमें कानूनी मामले भी जुड़े हैं. इसलिए इस प्रक्रिया को बहुत गंभीरता और तेजी से पूरा किया जा रहा है. जैसेजैसे नतीजे आएंगे, प्रक्रिया में तेजी आएगी और समय भी कम लगेगा.
डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी है, जांच भवन में डीएनए सैंपल की व्यवस्था की गई है. जब परिजन शव स्वीकार करने आएंगे, तो उन्हें आवश्यक प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज प्रक्रिया जल्दी पूरी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!