
दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक की अज्ञात आरोपी ने कांच की बोतल से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना भिलाई-3 थाना क्षेत्र के पदुम नगर के पास स्थित मैदान की है। मृतक की पहचान मिथिलेश मारकंडे के रूप में हुई है, जो रोज़ाना की तरह गुरुवार सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक पर निकला था। उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर कांच की बोतल से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी तब सामने आई जब आसपास के लोगों ने मैदान में युवक का शव देखा और तत्काल डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुँची 112 टीम ने तत्काल भिलाई-3 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम किया और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की है। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। इस निर्मम हत्या की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।