नदी में नहाने गई महिला की पानी में डूबने से हुई मौत,परिजनो में पसरा मातम,,
मामले जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुटी

नदी में नहाने महिला की पानी में डूबने से हुई मौत, परिजनो में पसरा मातम, मामले जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुटी,
जांजगीर चांपा। जिले के चांपा थाना क्षेत्र के चरणनगर में हसदेव नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई।घटना की सूचना पाकर पुलिस मौक पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से महिला के शव को बाहर निकाला। फिलहाल, पुलिस मामले मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल पूरा मामला थाना क्षेत्र के चरण नगर के सवरिया डेरा का है, जहां रहने वाली लक्ष्मीबाई धनवार (55) रोज की तरह अपने घर से नहाने के लिए पास में हसदेव नदी किनारे नहाने के लिए गई हुई थी। नहाने के दौरान उसको चक्कर आ गया और वह पानी में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी होने के बाद आसपास में रहने वाली की भीड़ मौके पर जमा हो गई इसकी सूचना तत्काल चांपा पुलिस को दी गई। साथ ही 108 को भी लोगों ने बुलाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मौत की जानकारी लगने पर परिजन मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से मृतका के शव को बाहर निकला गया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेज दिया गया है।जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा। घटना के बाद से परिजनों में मातम छाया हुआ है। लोगों ने बताया कि मृतका की तीन बेटियां हैं और उन सब की शादी हो चुकी है वह अपने पति के साथ अपने घर में रहती थी इसी दौरान यहां हादसा घटित हो गया।